प्रयोग के लिए एक पोस्ट


चिट्ठा जगत से मिली जानकारी के अनुसार मैंने तारीख को अंग्रेजी में कर दिया है। उन्होने बताया था था कि हिंदी की तारीखों वाले ब्लोग में यह समस्या है। यह बात मेरे समझ में आयी। सुबह मैंने यह लिखा था कि एग्रीगेटरों के यहाँ पंजीकृत ब्लोग पर ही यह समस्या क्यों हैं। इसकी वजह यह भी हो सकती है कि हम उन पर लगातार सक्रिय होते हैं और उसमें जितनी जगह हिंदी लिखने का अवसर मिलता है लिखते जाते हैं और जो ब्लोग काम काम में लाते हैं उन पर ध्यान काम देते हैं तो जहाँ जैसा बना हुआ है छोड़ देते हैं, और इसलिए कई जगह अंग्रेजी का स्वरूप बना रहता है। शायद यही वजह है कि जो ब्लोग कहीं भी लिंक नहीं है वह आसानी से पब्लिश हो रहे थे और जो हिंदी दिनांक और समय वाले ब्लोग थे वह अड़ गए थे। बहरहाल यह पोस्ट मैं लिंक ब्लोग की सही स्थिति जांचने के लिए लिख रहा हूँ। हालांकि लिखते समय जो सामने हालत दिख रही है वह अंग्रेजी दिनांक और समय के बावजूद भी वैसी है। एक साथी ने लिखा था कि दो तीन बार प्रयास करने पर पोस्ट पब्लिश हो जाती है। एक ने लिखा है यह थोडे समय के लिए समस्या है। अगर यह पोस्ट पब्लिश हो जाती है तो उसे प्रयोग के तौर पर लें, हालांकि इसके पब्लिश होने के आसार लग नहीं रहे। अभी भी मेरे सामने वह सब आ रहा है जो पहले आ रहा था।postTime: Illegal post time (format is: 6:24 अपराह्न)

Post a comment or leave a trackback: Trackback URL.

टिप्पणियाँ

  • परमजीत बाली  On नवम्बर 15, 2007 at 22:29

    दीपक जी ,आप की पोस्ट तो आ गई।बधाई।लेकिन मुझे अभी सफलता नही मिल पा रही…सब कूछ कर के देख चुका …और कोशिश जारी है।

  • दीपक भारतदीप  On नवम्बर 15, 2007 at 20:51

    पूरी तरह समय और श्रेणी अंग्रेजी से करने पर ही ब्लागस्पाट.कॉम के ब्लोग पोस्ट कर रहे हैं. दीपक भारतदीप

  • दीपक भारतदीप  On नवम्बर 15, 2007 at 20:51

    पूरी तरह समय और श्रेणी अंग्रेजी से करने पर ही ब्लागस्पाट.कॉम के ब्लोग पोस्ट कर रहे हैं. दीपक भारतदीप

एक उत्तर दें

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s

%d bloggers like this: