गज़ब हैं वह लोग
चेहरे पर जिनके रहती हंसी
हृदय में घात छिपाते हैं।
स्वार्थ के लिये
पहले हाथ जोड़ते
फिर लात दिखाते हैं।
कहें दीपक बापू भाव भंगिमा
करे देती हैं हमें मंत्रमुग्ध
चालाक लोगों पर
जिनके शब्द कोष में
सहानुभूति के अर्थ नहीं होते,
दर्द हरने का करते व्यापार
दवा की नदी में
पैसे से हाथ धोते,
अपरे चरित्र लगे खून के छींटों पर
चर्चा करो तो
विरोधी की मात दिखाते हैं।
——————-
एक उड़ते हुए पत्थर से
फूटता सिर किसी का
पूरे शहर में
दंगल शुरु हो जाता है।
शांति के शत्रु
मौन से रहते बेचैन
जलते घर और कराहते लोग
सपनों में देखना उनको पसंद है
जब उड़ाते हैं नींद ज़माने की
करते अपना हृदय तृप्त
शहर में अमंगल गुरु हो जाता है।
कहें दीपक बापू मनुष्य देह में
पशु भी जन्म लेते हैं
रक्त की धारा बहाने पर रहते आमादा
जब लग जाता दांव उनका
चहकता शहर भी
जगल हो जाता है।
——————-
दीपक राज कुकरेजा ‘भारतदीप’’
कवि, लेखक एंव संपादक-दीपक ‘भारतदीप”,ग्वालियर
poet,writer and editor-Deepak ‘BharatDeep’,Gwalior
http://dpkraj.blogspot.com
यह कविता/आलेख रचना इस ब्लाग ‘हिन्द केसरी पत्रिका’ प्रकाशित है। इसके अन्य कहीं प्रकाशन की अनुमति लेना आवश्यक है।
इस लेखक के अन्य ब्लाग/पत्रिकायें जरूर देखें
1.दीपक भारतदीप की हिन्दी पत्रिका
2.दीपक भारतदीप की अनंत शब्दयोग पत्रिका
3.दीपक भारतदीप का चिंतन
4.दीपक भारतदीप की शब्दयोग पत्रिका
5.दीपक भारतदीप की शब्दज्ञान का पत्रिका