एक बच्चे के पैदा होने पर
घर में खुशी का माहौल छा जाता है
भागते हैं घर के सदस्य इधर-उधर
जैसी कोई आसमान से उतरा हो
ढूढे जाते हैं कई काम जश्ने मनाने के लिए
आदमी व्यस्त नजर आता है
एक देह से निकल गयी आत्मा
शव पडा हुआ है
इन्तजार है किसी का, आ जाये तो
ले जाएं और कर दें आग के सुपुर्द
तमाम तरह के तामझाम
रोने की चारों तरह आवाजें
कई दिन तक गम मनाना
दिल में न हो पर शोक जताना
आदमी व्यस्त नजर आता है
निभा रहे हैं परंपराएं
अपने अस्तित्व का अहसास कराएं
चलता है आदमी ठहरा हैं मन
बंद हैं जमाने के बंदिशों में
लगता है आदमी काम कर रहा है
पर सच यह है कि वह भाग रहा है
अपने आपसे बहुत दूर
जिंदा रहने के बहाने तलाशता
आदमी व्यस्त नजर आता है
————————–
यह हिंदी शायरी मूल रूप से इस ब्लाग
‘दीपक भारतदीप की शब्दज्ञान-पत्रिका’
पर लिखी गयी है। इसके अन्य कहीं प्रकाशन के लिये अनुमति नहीं है।
अन्य ब्लाग
1.दीपक भारतदीप की हिंदी पत्रिका
2.दीपक भारतदीप का चिंतन
3.अनंत शब्दयोग
कवि और संपादक-दीपक भारतदीप
दीपक भारतदीप द्धारा
|
व्यंग्य, शायरी, शेर, सन्देश, साहित्य, हास्य, bharat, hindi article, India, internet में प्रकाशित किया गया
|
Also tagged इंसान, क्षणिकाए, विचार, व्यंग्य, शायरी, शेर, शेर-ओ-शायरी, सन्देश, साहित्य, हास्य, हास्य व्यंग्य, हिन्दी पत्रिका, bharat, Deepak Bharatdeep, family, friends, hasya-vyangya, hindi article, hindi poet, hindi satire, hindi shayri, India, internet, kavita, sahitya, sher, web bhaskar, web dunia, web duniya, web jagran, web panjabkesri
|
वह दूसरे के उजड़ने पर ही
अपने घर भर पाते हैं
इसलिये ही मददगार कहलाते हैं
बसे रहें शहर
उनको कभी नहीं भाते हैं
टकीटकी लगाये रहते हैं
वह आकाश की तरफ
यह देखने के लिये
कब धरती पर कहर आते है
जब बरसते हैं वह
उनके चेहरे खिल जाते हैं
…………………………….
संवेदनाओं की नदी अब सूख गयी है
कहर के शिकार लोगों पर आया था तरस
मन में उपजी पीड़ाओं ने
मदद के लिये उकसाया
पर उनके लुटने की खबर से
अपने दिल में स्पंदन नहीं पाया
लगा जैसे संवेदना की नदी सूख गयी है
कौन कहर का शिकार
कौन लुटेरा
देखते देखते दिल की धड़कनें जैसे रूठ गयी हैं
…………………………………….
यह आलेख मूल रूप से इस ब्लाग ‘अनंत शब्दयोग’पर लिखा गया है । इसके अन्य कहीं प्रकाशन के लिये अनुमति नहीं हैं। इस लेख के अन्य ब्लाग।
1.दीपक भारतदीप का चिंतन
2.दीपक भारतदीप की हिंदी-पत्रिका
3.दीपक भारतदीप की शब्दयोग-पत्रिका
4.दीपक भारतदीप शब्दज्ञान-पत्रिका
लेखक एवं संपादक-दीपक भारतदीप
दीपक भारतदीप द्धारा
|
साहित्य, हिंदी शायरी, hindi, kavita, sahitya, shayri, vyangya में प्रकाशित किया गया
|
Also tagged कहर, शिकार, साहित्य, hindi, kavita, sahitya, shayri, vyangya
|
कोई दौलत को तो कोई आदमी प्यार को तरसे
कोई तरसता है तो कोई बैचेन होता अपने घर से
ऊहापोह हैं जिन्दगी निकल जाती, पकड़ नहीं पाते
घंटों सोच में बिताते, पर नहीं निभाते पल भर से
दौलत के ढेर पर बैठकर, बदहाल नीचे खडे लोग देखते
नीचे खडे होते, तब ऊपर से रोटी गिरने के लिए तरसे
अपने लिए ढूंढते हैं सभी खुशियों की सौगात
पर अपने दुख दूसरों से बांटने के लिए तरसे
अपने होने का अस्तित्व का अहसास सबको है
नहीं रखते वास्ता रखते, दूसरे के जिगर से
जो जान पाते जिन्दगी का रंग-बिरंगा रूप
तो देख पाते सबके तमाशे अपनी नजर से
अपनी खुशी के आकाश को ऊंचा उठते तो देखा
पर साथ लेते उनको भी, जो उड़ने के लिए तरसे
तभी जाने पाते जिन्दगी जिन्दादिली का नाम
अपने लिए जो जिए, वही प्यार पाने को तरसे
———————————————–
जीवन के उतार चढाव के साथ
चलता हुआ आदमी
कभी बेबस तो कभी दबंग हो जाता
सब कुछ जानने का भ्रम
उसमें जब जा जाता तब
अपने आपसे दूर हो जाता आदमी
दुख पहाड़ लगते
सुख लगता सिंहासन
खुली आँखों से देखता जीवन
मन की उथल-पुथल के साथ
उठता-बैठता
पर जीवन का सच समझ नहीं पाता
जब अपने से हटा लेता अपनी नजर तब
अपने आप से दूर हो जाता आदमी
मेलों में तलाशता अमन
सर्वशक्तिमान के द्वार पर
ढूँढता दिल के लिए अमन
दौलत के ढेर पर
सवारी करता शौहरत के शेर पर
अपने इर्द-गिर्द ढूँढता वफादार
अपने विश्वास का महल खडा करता
उन लोगों के सहारे
जिनका कोई नहीं होता आधार तब
अपने आपसे दूर हो जाता आदमी
जमीन से ऊपर अपने को देखता
अपनी असलियत से मुहँ फेरता
लाचार के लिए जिसके मन में दर्द नहीं
किसी को धोखा देने में कोई हर्ज नहीं
अपने काम के लिए किसी भी
राह पर चलने को तैयार होता है तब
अपने आपसे दूर हो जाता आदमी
दीपक भारतदीप द्धारा
|
हास्य कविता, हिंदी शायरी, hindi kavita, sahitya, shayri, sher में प्रकाशित किया गया
|
Also tagged हास्य कविता, हिंदी पत्रिका, harsy kavita, hindi kavita, sahitya, shayri, sher
|
हर पल लोगों के सामने
अपना कद बढाने की कोशिश
हर बार समाज में
सम्मान पाने की कोशिश
आदमी को बांधे रहती है
ऐसे बंधनों में जो उसे लाचार बनाते
ऐसे कायदों पर चलने की कोशिश जो
सर्वशक्तिमान के बनाए बताये जाते
कई किताबों के झुंड में से
छांटकर लोगों को सुनाये जाते
झूठ भी सच के तरह बताते
सब जानते हैं कि भ्रम रचे गए हैं
आदमी को पालतू बनाने के लिए
उड़ न सके कभी आजाद पंछी की तरह
फिर भी कोई नहीं चाहता
अपने बनाए रास्ते पर
क्योंकि जहाँ तकलीफ हो वहाँ चिल्लाते
जहाँ फायदा हो वहाँ हाथ फैलाकर खडे हो जाते
समाज कोई इमारत नहीं है
पर आदमी इसमें पत्थर की तरह लग जाते
आदमी अकेला आया है
और अकेला ही जाता भी है
पर ताउम्र उठाता है ऐसे भ्रमों का बोझ
जो कभी सच होते नहीं दिख पाते
लोग पंछियों की तरह उड़ने की चाहत लिए
इस दुनिया से विदा हो जाते
———————————————–
कुछ यूंही ख्याल कभी आता है
भला सबके बीच में भी
आदमी खुद को
अकेलेपन के साथ क्यों पाता है
शायद दिल नहीं समझता दिल की बात
अपनों और गैरों में फर्क कर जाता है
अपनों के बीच गैरों की फिक्र
और गैरों के बीच
अपनों की याद में खो जाता है
कभी बाद में तो कभी पहले दौड़ता है
पर वक्त की नजाकत नहीं समझ पाता है
दूसरों पर नजरिया तो दिमाग खूब बनाता
पर अपना ख्याल नहीं कर पाता है
बाहर ही देखता है
आदमी इसलिए अन्दर से खोखला हो जाता है
बंद तिजोरियों को सोने और रुपयों की
चमक तो मिलती जा रही है
पर धरती की हरियाली
मिटती जा रही है
अंधेरी तिजोरी को चमकाते हुए
इंसान को अंधा बना दिया है
प्यार को व्यापार
और यारी को बेगार बना दिया है
हर रिश्ते की कीमत
पैसे में आंकी जा रही है
अंधे होकर पकडा है पत्थर
उसे हाथी बता रहे हैं
गरीब को बदनसीब और
और छोटे को अजीब बता रहे हैं
दौलत से ऐसी दोस्ती कर ली है की
इस बात की परवाह नहीं कि
इंसान के बीच दुश्मनी बढ़ती जा रही है
अपनी हंसी से किसी को
अत्यधिक पीडा पहुंचा सकते हो
पर अपनी पीडा को
तुम हंसी में नहीं बदल सकते हो
तुम्हारे घर की अलमारी में
तमाम किताबों का संग्रह
तुम्हारे मन में
ज्ञान की भूख को दर्शाता है
पर तुम्हारा दिमाग
तुम्हें झमेलों में उलझाता है
तुम एक पंक्ति भी
नहीं पढ़ सकते
तुम्हारे मन में चलता है अंतर्द्वंद
पीडा भोगते हो
पर उसे समझ नहीं सकते
तुम्हारे अन्दर है
आजादी से उड़ने की चाहत
पर अपनी जरूरतों की
गुलामी तुम छोड़ नहीं सकते हो
खुली हवा में सांस लेने को
व्यग्र होता है मन पर
ख्यालों के तंग दायरों से
बाहर नहीं निकल सकते हो
सारा जहाँ देखने की ख्वाहिश
पलती हैं मन में
पर जहां तक जाती है नज़र
तुम उससे आगे चल नहीं सकते हो
एक बार मन को आजाद करके देखो
जब चाह हो हंस लो
जब जिज्ञासा जगे कुछ पढ़ लो
अपने विचारों को आजाद रखो
चलते जाओ
तुम अपनी नियति
बदल भी सकते हो नहीं भी
पर तुम अपनी नीयत बदल सकते हो
—————